{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गणगौर घाट सहित शहर के सभी दरवाजों की शुरू हुई सफाई

आयुक्त के निरीक्षण पश्चात शुरू हुआ कार्य,  2 दिन में व्यवस्था होगी पुख्ता

 

उदयपुर 14 अक्टूबर 2025 । नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों को और अधिक व्यवस्थित करने की उद्देश्य से मंगलवार से अतिरिक्त टीम का गठन कर सफाई कार्य शुरू किया गया। 

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि सोमवार को शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर एवं शहर के दरवाजो पर धूल एवं मिट्टी जमी हुई मिली साथ ही आसपास पर समुचित सफाई व्यवस्था स्तरीय नहीं थी। इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को शहर के दरवाजों के आसपास की सफाई व्यवस्था कर दरवाजों को धूलवाने के निर्देश दिए। 

निर्देश की पालना में मंगलवार सवेरे से गणगौर घाट दरवाजों के बाद चांदपोल दरवाजा सहित प्रमुख स्थानों पर सफाई कार्य प्रारंभ करवाया गया। शहर के सभी दरवाजों को प्रेशर पंप के माध्यम से धोया जा रहा है, साथ ही आसपास गंदगी नहीं पसरे इसको लेकर भी आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।

नियमित रहेगी सफाई व्यवस्था

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि दीपावली त्यौहार होने के साथ ही शहर में पर्यटकों का सीजन शुरू होने वाल है इस कारण सभी प्रमुख स्थानों की सफाई व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य हेतु स्वास्थ्य शाखा की अलग से टीम का गठन किया गया है जो नियमित सफाई व्यवस्था को पुख्ता करेंगी। 

गणगौर घाट पर भी हुई सफाई

शहर का प्रमुख पर्यटन केंद्र एवं पसंदीदा स्थान गणगौर घाट पर भी सफाई करवाई गई। वहां सफाई के साथ प्रकाश व्यवस्था में भी कोई कसर नहीं रहे इसको लेकर भी निर्देश दिया गए है। शहर में यही वह स्थान है जहां शहरवासियों के साथ पर्यटक अपने परिवार के साथ अल सवेरे से देर रात तक समय व्यतीत करते है।