×

उदयपुर कोविड अपडेट साल की शुरुआत 5 पॉजिटिव केस से 

दिसम्बर में कुल 63 पोज़िटिव, तीसरी लहर में कुल 83

 

उदयपुर में अब तक कुल 56487 संक्रमित

उदयपुर 1 जनवरी 2022। नए वर्ष की शुरुआत में उदयपुर जिले में जहाँ आज 5 कोरोना पॉजिटिव मिले वहीँ प्रदेश में ओमीक्रॉन वायरस से 52 संक्रमित मिले है। जिले में कल ओमीक्रॉन वायरस से ग्रसित एक व्यक्ति की मौत हुई थी। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज कुल 2123 सैम्पल की रिपोर्ट मिली जिसमे से 2118 नेगेटिव और 5 पॉजिटिव केस मिले है। रिपोर्ट के अनूसार ज़िले में आज 5 पॉजिटिव मिलने और 2 लोगो के रिकवर होने के बाद एक्टिव केस बढ़कर 24 हो गए है। 

आज की आई सैम्पल रिपोर्ट में संक्रमण की दर 0.23% है। दिसम्बर में अब तक कुल 68 संक्रमित मिले हैं। एक बार कोरोना फ्री होने के बाद नवंबर 3 से अब तक 82 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमे शहरी क्षेत्र के 70 मरीज हैं और ग्रामीण इलाकों के 12 संक्रमित रहे। इस दरमियान 83 पोज़िटिव में से 57 मरीज़ ठीक हुए हैं और एक की मौत हो चुकी है ।

आज इन क्षेत्रो से पाए गए पॉजिटिव 

अभिनंदन काम्प्लेक्स केशव नगर यूनिवर्सिटी रोड नागदा रेस्टोरेंट गली उदयपुर, महावीर कॉलोनी साइफन चौराहा के पास बेदला रोड बड़गांव, पंचवटी फतेहपुरा उदयपुर, हनुमान मंदिर के पास हॉस्पिटल रोड बड़गांव, जगत माता की बाड़ी गैलेक्सी अपार्टमेंट के पीछे ओल्ड फ़तेहपुरा उदयपुर से संक्रमित पाए गए है, यह सभी नए केस है।  

कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 56487  पॉज़िटिव पाए गए हैं, जबकि 55709  लोग ठीक हो चुके है।  वर्तमान में 24 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं एवं एक्टिव केस भी 24 है। जबकि कोरोना से अब तक कुल 755 लोगो की मौत हो चुकी है।