{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर के युवा एंटरप्रेन्योर राइजिंग राजस्थान में भाग लेंगे

मार्बल और ग्रेनाइट की कलाकृतियों को भेंट करंगे

 

उदयपुर 6 दिसंबर 2024। शहर के युवा एंटरप्रेन्योर राइजिंग राजस्थान में भाग लेंगे। एक जिला उत्पादन के तहत उदयपुर के मार्बल और ग्रेनाइट की कलाकृतियों को भेंट करंगे। 

उदयपुर के तीन युवा एंटरप्रेन्योर जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान में भाग लेंगे। युवा उद्यमी मनीष कोठारी, राज चंपावत, कौशल कोठारी एक जिला, एक उत्पाद योजना के तहत उदयपुर के मार्बल एवं ग्रेनाइट पर उत्कीर्ण कलाकृतियों के माध्यम से  हस्तशिल्प के विकास पर व्यापार जगत के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे। 

मार्बल एवं ग्रेनाइट पर उत्कृष्ट कलाकृतियों के विकास से हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों के लिए रोजगार की नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। वे इस दौरान विभिन्न डेलिगेट्स को उदयपुर की मार्बल एवं ग्रेनाइट की कलाकृतियां भेंट करेंगे।