×

पानी की धार पर चमकी मेवाड़ी तलवार

उदयपुर का पहला वाटर लेजर शो वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को समर्पित

 

प्रताप गौरव केन्द्र में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने किया उद्घाटन

उदयपुर। प्रताप गौरव केन्द्र सिर्फ पर्यटन स्थल नहीं है, अपितु राष्ट्र चरित्र के निर्माण का तीर्थ है, इसीलिए इसे ‘‘राष्ट्रीय तीर्थ’’ की संकल्पना से तैयार किया गया है। यह बात असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने बुधवार को प्रताप गौरव केन्द्र ‘‘राष्ट्रीय तीर्थ’’ में ‘मेवाड़ की शौर्य गाथा’ वाटर लेजर शो के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि यह स्थान पैसा कमाने के लिए नहीं, बल्कि शौर्यपूर्ण इतिहास के दर्शन करा व्यक्ति के मन को झकझोरने और स्वाभिमान को जाग्रत करने का केन्द्र है।

केन्द्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि समारोह के उपरांत अतिथियों ने वाटर लेजर शो का लोकार्पण वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर श्रीफल वधेर कर किया। अतिथियों ने 25 मिनट के वाटर लेजर शो को एकाग्रता से देखा। 

उद्घाटन अवसर पर वाटर लेजर शो देखने पहुंचे शहर के प्रबुद्धजन अभिभूत हो उठे और शौर्यपूर्ण दृश्यों पर भारत माता तथा महाराणा प्रताप के जयकारे लगाते रहे। सक्सेना ने बताया कि साढ़े सात करोड़ की इस परियोजना में उच्च श्रेणी का प्रोजेक्टर कनाडा से मंगवाया गया है, 2-डी व 3-डी म्यूजिकल फव्वारे लेजर तकनीक के उपकरण जर्मनी से मंगवाए गए हैं। यह राजस्थान का पहला वाटर लेजर शो है। इसक कार्य मॉडर्न स्टेट सर्विसेज नई दिल्ली ने किया है जिसने लाल किला, विक्टोरिया मेमोरियल और खेतड़ी में अजीत-विवेक म्यूजियम का कार्य भी किया है।