{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में प्रमोशन फिजिकल टेस्ट के दौरान हेड कॉन्स्टेबल की मौत

रनिंग टेस्ट के दौरान वे अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े

 

उदयपुर 3 नवंबर 2025। पुलिस विभाग के प्रमोशन फिजिकल एग्जाम के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां हार्ट अटैक से हेड कॉन्स्टेबल जब्बर सिंह की मौत हो गई। 

पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल से एएसआई पदोन्नति के लिए आयोजित रनिंग टेस्ट के दौरान वे अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की और उन्हें एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार, 42 वर्षीय जब्बर सिंह की तबीयत दौड़ के बीच ही बिगड़ गई थी। बचाने के हर प्रयास के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

जब्बर सिंह वर्ष 2011 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे और लंबे समय से उदयपुर जिले में सेवा दे रहे थे। वे वर्तमान में झाड़ोल थाने में तैनात थे। उनकी अचानक मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। विभागीय अधिकारियों ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।