{"vars":{"id": "74416:2859"}}

अवैध क्लिनिक संचालन पर CMHO ने की कार्यवाही

मेडिकल स्टोर पर अवैध क्लिनिक संचालित कर लोगों को इंजेक्शन और ड्रीप लगाई जा रही थी
 

उदयपुर 5 नवंबर 2025 । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि वो राज्य सरकार के आदेशानुसार सेटेलाइट चिकित्सालय बड़गांव के निरीक्षण पर पहुंचे तो देखा कि कुछ बीमार व्यक्ति सामने मेडिकल स्टोर पर खड़े थे। जब वो उनके पास गये तो देखा कि वहां उनका इलाज किया जा रहा है। तीन मेडिकल स्टोर पर अवैध क्लिनिक संचालित कर लोगों को इंजेक्शन और ड्रीप लगाई जा रही है।

इस पर सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य ने जिला औषधि निरीक्षक को मौके पर बुलाया। तीनों मेडिकल स्टोर पर मरीजों का उपचार किया जा रहा था। उनके पास चिकित्सा करने का कोई भी लाइसेंस और डिग्री नहीं मिली। पुछताछ करने पर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।  

ड्रग इंस्पेक्टर कुलदीप यदुवंशी, नेहा बंसल और सूर्यवीर ने तीनों मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दिया। वर्तमान मे कार्यवाही जारी है

सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य ने इनके विरुद्ध पुलिस कार्यवाही के निर्देश दिए । कार्यवाही के दौरान बड़गांव बीसीएमओ डॉ अरुण सिंह और डॉ आशीष शर्मा उपस्थित थे।