देश के तीन बड़े कारोबारी बने मुनि
उदयपुर में आचार्य कल्प पुण्य सागर के सान्निध्य में ऐतिहासिक दीक्षा महोत्सव
उदयपुर 6 अक्टूबर 202। देश के तीन बड़े कारोबारी अपने करोड़ों रुपए का व्यवसाय छोड़कर दीक्षा ली। इस अवसर पर उदयपुर के विद्या निकेतन स्कूल प्रांगण में आचार्य कल्प पुण्य सागर के सान्निध्य में रविवार को तीन मुमुक्षुओं की जैनेश्वरी मुनि दीक्षा का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सकल दिगंबर जैन समाज उदयपुर की वर्षा योग समिति के तत्वावधान में यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा से हुई। दीक्षार्थी बग्घियों में सवार होकर आए, वहीं रिश्तेदार और परिजन बैंड-बाजों की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे। युवक-युवतियां जैन समाज की पताका लहरा रहे थे और महिलाएं मंगल गीत गाती हुई आगे बढ़ रही थीं। दीक्षा स्थल पहुंचने के बाद दीक्षा कुंभ स्थापना और दीक्षा प्रार्थना संपन्न हुई। इस महोत्सव में कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे।
प्रचार प्रसार मंत्री मुकेश पंड्या ने बताया कि शोभायात्रा सेक्टर-4 स्थित नागेंद्र भवन से शुरू होकर विद्या निकेतन स्कूल पहुंची। यहां मंगल प्रार्थना के साथ मुमुक्षुओं का कैश लोचन किया गया। मुमुक्षुओं ने कहा कि उन्होंने अपने समाज, आचार्य संघ और परिवार की अनुमति लेकर ही दीक्षा का निर्णय लिया है।
सकल दिगंबर जैन समाज उदयपुर के अध्यक्ष और वर्षा योग समिति के संरक्षक शांतिलाल वेलावत ने कहा कि यह दीक्षा महोत्सव उदयपुर के धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन में एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण के रूप में दर्ज होगा।