{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पाकिस्तान समर्थन के बाद उदयपुर मार्बल व्यापारियों ने तुर्की से तोड़े व्यापारिक रिश्ते

तुर्की के साथ सभी व्यापारिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की है

 

उदयपुर, 14 । भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और तुर्की द्वारा पाकिस्तान के समर्थन पर उदयपुर के मार्बल व्यापारियों ने बड़ा निर्णय लिया है। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन ने राष्ट्रहित में तुर्की के साथ सभी व्यापारिक संबंध समाप्त करने की घोषणा की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि तुर्की के साथ अब तक मजबूत और पुराने व्यापारिक रिश्ते रहे हैं।

उदयपुर के व्यापारी वहां से बड़ी मात्रा में ग्रेनाइट और अन्य मार्बल उत्पाद आयात करते हैं, लेकिन वर्तमान हालात में यह व्यापार जारी रखना देशहित के विरुद्ध होगा। गंगावत ने कहा, “दुश्मन का दोस्त भी दुश्मन होता है। हमारे लिए व्यापार से पहले देश सर्वोपरि है।

तुर्की जिस तरह पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है, वह निंदनीय है। पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा देता है और ऐसे में तुर्की का उसके साथ खड़ा होना हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।” मार्बल व्यापारी समुदाय ने यह भी स्पष्ट किया कि तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन देना न सिर्फ भारत के खिलाफ है बल्कि भारतीय बाजारों के विश्वास के भी खिलाफ है।

व्यापारी इस फैसले को राष्ट्रभक्ति से जोड़ते हुए तुर्की से आयात पूरी तरह बंद करने की दिशा में एकजुट हो गए हैं। इस फैसले के बाद उदयपुर के व्यापारिक जगत में तुर्की से आयातित पत्थरों की जगह अब भारतीय और अन्य देशों के विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।