{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सांसद मन्नालाल रावत का बड़ा हमला: BAP को बताया 'लूटेरी गैंग'

कांग्रेस पर भी साधा निशानाउदयपुर

 


उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने अपने एक साल के कार्यकाल को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान देते हुए भारत आदिवासी पार्टी  (BAP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि BAP अब एक लूटेरी गैंग बन गई है, जो जनजातीय समाज और आम लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है।

रिश्वतकांड और बेईमानी का आरोप सांसद रावत ने बागीदौरा विधायक के रिश्वत लेते पकड़े जाने का हवाला देते हुए कहा, "BAP ने बेईमानी का इतिहास रच दिया है। ये लोग अब आदिवासी समाज के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन असल में उनका मकसद केवल सत्ता और धन की लूट है।"

 "आदिवासी विरोधी नैरेटिव" फैलाने का आरोप उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि BAP हिंदू समाज, जनजातीय संस्कृति, शिक्षा, क्षेत्रीय विकास और महिलाओं की गरिमा को नुकसान पहुंचा रही है। रावत ने कहा, "ये लोग 'आदिवासी हिंदू नहीं हैं' जैसा झूठा नैरेटिव फैला रहे हैं, जो दरअसल अंग्रेजों और वेरियर एल्विन जैसी पादरी मानसिकता की विचारधारा को आगे बढ़ा रहा है।"

 बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद पर भी हमला डॉ. रावत ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि रोत क्षेत्र के विधायकों, प्रधानों और सरपंचों से अवैध वसूली करवा रहे हैं।

 ऑपरेशन सिंदूर और देश की सुरक्षा ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दों पर उन्होंने कहा कि इस पर सिर्फ वोट बैंक की राजनीति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने स्पष्ट कहा, "देश की सुरक्षा सबसे ऊपर है और उस पर किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए।"

कांग्रेस पर सीधा हमला सांसद रावत ने कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि "कांग्रेस अब गांधी और गांधीवादी विचारधारा से भटक चुकी है और केवल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है।"

उन्होंने यह भी कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता वोट बैंक की राजनीति के लिए पाकिस्तान जैसे नैरेटिव को हवा देते हैं, जो राष्ट्रहित के खिलाफ है।