अधिक पार्किंग शुल्क वसूलने पर ठेकेदार पर 20 हजार का जुर्माना
नगर निगम में अधिक पार्किंग शुल्क वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी
उदयपुर 29 अक्टूबर 2025। निर्धारित पार्किंग शुल्क से अधिक वसूल करना एक पार्किंग ठेकेदार को महंगा पड़ गया। नगर निगम ने पार्किंग ठेकेदार पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाने के साथ ही नोटिस जारी किया है।
निजी फर्म को दो साल के लिए माणिक्य लाल वर्मा पार्क, दीनदयाल पार्क व दूधतलाई पाल पर पार्किंग का ठेका 12 लाख 73 हजार रूपये में दिया गया था। उक्त स्थलों पर संवेदक द्वारा निर्धारित दरों से अधिक पार्किंग शुल्क लेने की शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर टीम भिजवाकर जांच करवाई।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि नगर निगम में अधिक पार्किंग शुल्क वसूली की शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच के दौरान माणिक्य लाल वर्मा पार्क, दीनदयाल पार्क व दूधतलाई पाल पर संवेदक द्वारा निर्धारित राशि से अधिक पार्किंग शुल्क लेना पाया गया। इसे निविदा की शर्त का उल्लंघन मानते हुए नगर निगम द्वारा संवेदक पर 20 हजार रूपये का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी किया गया है और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।