UPSC में उदयपुर की पूर्वी ने बिना कोचिंग और 10-12 घंटे सेल्फ स्टडी करके हासिल की 244वीं रैंक
उदयपुर के सेन्ट मेरी स्कूल से की है पढ़ाई
2019 में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री की पूरी
कहते है लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। UPSC सिविल सेवा परीक्षा में उदयपुर शहर के अशोक नगर निवासी 24 वर्षीय पूर्वी नंदा ने ऑल इंडिया रैंक में 244वीं रैंक हासिल की है। पूर्वी ने यह सफलता बिना कोचिंग किए ही हासिल की है। पूर्वी रोज़ाना 10-12 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी। पूरा फोकस यूपीएससी में सफल होने पर ही रहता था।
पूर्वी की स्कूलिंग उदयपुर के सेन्ट मेरी स्कूल से हुई है। इसके बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला से एलएलबी की डिग्री ली। फिर 2019 से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गई। और लगातार प्रयास करने के साथ देश में 244वीं रैंक दूसरे प्रयास में प्राप्त करके दिखाई।
अब उन्हें जो भी भारतीय सेवा मिलेगी उसका पदभार संभालेंगी और साथ ही साथ आगामी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी करेंगी। आपको बता दे कि पूर्वी के पिता पीतांबर नंदा बीएसएनएल में डिप्टी जनरल मैनेजर हैं।
Source - Bhaskar.com