उदयपुर में बारिश का दौर जारी
उदयसागर बांध के गेट खुले, ऑरेंज अलर्ट जारी
उदयपुर 27 अक्टूबर 2025 । बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने चक्रवातों के प्रभाव से उदयपुर में मौसम ने अचानक करवट ले ली। आधी रात से ही कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई, जिससे शहर का मौसम पूरी तरह बदल गया। सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और देर रात से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने ठंडक बढ़ा दी। ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी का दौर दिनभर जारी रहा और शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही।
उदयपुर शहर के आसपास के कैचमेंट क्षेत्रों में हो रही बारिश से पानी की आवक बढ़ने लगी, जिसके चलते उदयसागर बांध के दो गेट छह-छह इंच तक खोले गए।
मौसम विभाग ने उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
मावली क्षेत्र के घासा और आसपास के गांवों में सुबह तीन बजे से तेज बारिश शुरू हुई, जिससे सड़कें और खेत पानी से भर गए।
खेतों में रखी कटी हुई फसलें भीग जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ। किसानों का कहना है कि बारिश से मक्का और ज्वार की फसलें सबसे अधिक प्रभावित हुई हैं, क्योंकि कटाई के बाद उन्हें खेतों में ही रखा गया था।