डॉ दीपक निनामा बने उदयपुर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष
महासचिव डा जतिन प्रजापति और सयुक्त सचिव डा नितेश गुर्जर निर्वाचित हुए
Jan 8, 2024, 11:50 IST
उदयपुर 7 जनवरी 2024। कल रविवार को उदयपुर रेजिडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए जिसमे अध्यक्ष डा दीपक निनामा, महासचिव डा जतिन प्रजापति और सयुक्त सचिव डा नितेश गुर्जर निर्वाचित हुए।
डॉक्टर निनामा ने अध्यक्ष पद पर डॉक्टर मनमोहन गुर्जर को 250 से अधिक मतों से पराजित किया। डॉक्टर निनामा सेवारत चिकित्सक संघ के जिलाध्यक्ष भी रहे हे और बांसवाड़ा के डिप्टी सीएमएचओ और पीएमओ भी रहे हे।