×

उदयपुर को मिलेगी 180 करोड़ के सीवरेज कार्य की सौगात  

नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल आज उदयपुर में

 

उदयपुर 21 जून। राज्य के स्वायत्त शासन व नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल गुरुवार को उदयपुर दौरे के तहत अमृत 2.0 योजनांतर्गत प्रथम चरण के सीवरेज सिस्टम कार्य की शुरूआत करेंगे। नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि अमृत 2.0 के फेज प्रथम के तहत 180.53 करोड़ रुपए की लागत से नए सीवरेज सिस्टम का कार्य होने जा रहा है। यह कार्य 11 मई 2025 तक पूर्ण होगा। इसके तहत शहर में 152 किमी सीवरेज लाइन कार्य किया जाएगा जिससे 18,620 हाउस सिवरेज कनेक्शन हो सकेंगे। इस योजना से 69,234 जनसंख्या लाभान्वित होगी एवं सीवरेज का कवरेज 12 प्रतिशत और बढ़ जाएगा।

अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी ने बताया कि इस कार्य के पूर्ण होने पर उदयपुर नगर निगम का सीवरेज कवरेज 60.59 प्रतिशत से बढ़कर 72.69 प्रतिशत हो जाएगा। योजना के तहत शहर के 14 वार्डों में सीवरेज लाइन डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्य पूर्ण होने के पश्चात शहर के सीवरेज सिस्टम में व्यापक बढ़ोत्तरी होकर लोगों को लाभ मिल सकेगा।