{"vars":{"id": "74416:2859"}}

स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली के निजीकरण का विरोध

वाम दलों ने सविना स्थित AVVNL कार्यालय पर किया प्रदर्शन 

 

उदयपुर, 7 अक्टूबर। स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली के निजीकरण के खिलाफ मंगलवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (यूनाइटेड) की ओर से संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया गया।

सविना स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर योजना बंद करने, लगाए गए स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने मीटर पुनः लगाने, बिजली के स्थाई शुल्क को समाप्त करने और बिजली को सस्ता करने की मांग उठाई। साथ ही बिजली कटौती बंद करने, बिलों में आ रही त्रुटियों को सुधारने, अवैध वसूली पर रोक लगाने, निजीकरण रोकने और रिक्त पदों को भरने की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया।

इस अवसर पर माकपा शहर सचिव हीरालाल सालवी, माकपा राज्य कमेटी सदस्य विमल भगोरा, माकपा जिला सचिव राजेश सिंघवी, माकपा पार्षद राजेंद्र वसीटा, माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य गुमान सिंह राव, माकपा माछला मंगरा शाखा सचिव अमजद शेख, स्ट्रीट वेंडर शाखा सचिव मोहम्मद शाहिद, ठेला व्यवसायी मजदूर यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद निजाम, एमसीपीआई (यू) जिला सचिव रामचंद्र शर्मा और कच्ची बस्ती फेडरेशन के सचिव रघुनाथ सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।c