Unclaimed Deposit दावे के लिए उदयपुर में 1 नवंबर को विशेष शिविर
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा आएंगे, आमजन को करेंगे जागरूक
उदयपुर, 30 अक्टूबर। उदयपुर ज़िले में कई वर्षों से 2 लाख 86 हजार 243 बैंक खातों में जमा 101.47 करोड़ रूपयों को अपने असली वारिस का इंतजार है। इन रूपयों को बैंक की भाषा में Unclaimed Deposit या अदावाकृत जमा कहा जाता है।
यह Unclaimed Deposit सही हाथों में पहुंच जाए इसके लिए भारत सरकार के निर्देश पर RBI की ओर से ‘‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार‘‘ अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में उदयपुर में 1 नवम्बर, शनिवार को सुबह 10 बजे से भुवाणा में सोलिटेयर रिसोर्ट, 100 फीट रोड, ओपेरा गार्डन के सामने, शोभागपुरा में विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में SBI सहित सभी बैंकों, CEBI, बीमा कंपनियों, पेंशन के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि जागरुकता के अभाव में या कई बार दुर्घटनावश व्यक्ति अपने बैंक खाते या अन्य संपत्तियों का जीते-जी वारिस घोषित नहीं कर पाता है। ऐसे में उसकी मृत्यु के बाद उसकी संपत्ति बैंकों या अन्य वित्तीय संस्थानों में अनक्लेम्ड रह जाती है और बैंकों में निष्क्रिय पड़ी रहती है। इस पैसे को सही वारिसों तक पहुंचाने के लिए RBI ने आपकी पूंजी, आपका अधिकार अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में उदयपुर में शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में Unclaimed Deposit, Unclaimed बीमा दावे, Unclaimed डिविडेंड, Unclaimed शेयर और Mutual fund आदि की जानकारी देने के साथ ही दावा प्रक्रिया के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
घर बैठे पता करें किस बैंक में लावारिस जमा
अग्रणी जिला प्रबंधक गुप्ता ने बताया कि आरबीआई के UDGAM Unclaimed Deposits गेटवे टू एक्सेस इन्फोर्मेशन) पोर्टल की सहायता से कोई भी नागरिक लावारिस जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकता है। वो अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से भी पता कर सकता है कि किस बैंक में Unclaimed Depsoit है। सबसे पहले UDGAM पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यदि आप पहली बार उपयोग कर रहे हैं, तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर पंजीकरण करना होगा। यदि आप पहले से पंजीकृत हैं, तो अपने विवरण का उपयोग करके लॉग इन करें।
लॉग इन करने के बाद Unclaimed Deposit जमा खोज करने के लिए कुछ आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे जैसे, खाताधारक का नाम, खाताधारक का पैन नंबर, खाताधारक का आधार नंबर, वोटर id या जन्म तिथि। इस पोर्टल की सहायता से 30 बैंकों में जमा Unclaimed Deposit की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एक बार जब आपको पता चल जाए कि आपका लावारिस डिपॉज़िट किस बैंक में है, तो आप सीधे उस बैंक की वेबसाइट या शाखा से संपर्क करें।
बैंक आपको लावारिस जमा पर दावा करने की प्रक्रिय के बारे में जानकारी देगा। दावा करते समय आवश्यक दस्तावेज (पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, और जमा का प्रमाण) प्रस्तुत करने होंगे। जमा राशि वापस पाने के लिए दावा संबंधित बैंक के माध्यम से करना है।
UDGAM पोर्टल पर इन बैंकों में Unclaimed Deposit की जानकारी-
- एक्सिस बैंक लि.
- बैंक ऑफ बड़ोदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र
- केनरा बैंक
- सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
- सिटीबैंक एन.ए.
- डीबीएस बैंक इंडिया लि.
- धनलक्ष्मी बैंक लि.
- फेडरल बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- एचएसबीसी लि.
- आईसीआईसीआई बैंक
- आईडीबीआई बैंक
- इंडियन बैंक
- इंडियन ऑवरसीज बैंक
- इंडसइंड बैंक
- जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक लि.
- कर्नाटक बैंक लि.
- पंजाब नेशनल बैंक
- कोटक महिन्द्रा बैंक
- पंजाब एण्ड सिंध बैंक
- सारास्वत कोओपरेटिव बैंक
- साउथ इंडियन बैंक लि.
- स्टैण्डर्ड चार्टेड बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- तमिलनाड मर्केन्टाइल बैंक
- द करूर वैश्य बैंक लि.
- यूको बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया