Photos: सन्नाटा पसरा नज़र आया शहर में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान
हालांकि हॉस्पीटल जाने वाले कर्मचारियों के साथ ही फल, सब्जी और दूध डेयरी खुली रही
उदयपुर 23 जनवरी 2022 । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तक़रीबन 6 माह बाद साल 2022 का दूसरा वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। कर्फ्यू के दौरान शहर के सभी क्षेत्रो में बाजार, दुकानें और कार्यालय पूरी तरह से बंद है।
उदयपुर शहर के प्रमुख नाकों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए। प्रत्येक चौराहे पर सख्ती बरते पुलिसकर्मी के साथ पुलिस मित्र भी खड़े नजर आए। सड़क पर निकलने और संबंधित जगह जाने के दस्तावेज भी चेक करने के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है। कल शनिवार रात 11 बजे से शहर में लागू वीकेंड कर्फ्यू सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा।
शहर के सभी प्रमुख बाजार, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और कार्यस्थल पूरी तरह बंद रहे। सूरजपोल, दिल्लीगेट, पारस तिराहा, सेवाश्रम, प्रतापनगर, भुवाणा, सुखेर, सवीना, हिरणमगरी, रेती स्टैंड, कुम्हारों का भट्टा, उदियापोल, बापू बाजार, कोर्ट चौराहा, हाथीपोल, चेटक, अंबामाता और आयड़ तक हर चौराहें पर सन्नाटा पसरा नज़र आया हालांकि हॉस्पीटल जाने वाले कर्मचारियों के साथ ही फल, सब्जी और दूध डेयरी खुली रही।