नगर निगम ने बरसों से बंद पड़े कुंए को अतिक्रमण मुक्त किया
कुंए को बंद कर बना रखी थी बाउंड्री वाल
उदयपुर 17 दिसंबर 2024। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक टीम ने मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शहर के जाटवाड़ी इलाके में सालों से बंद पड़े एक कुएं को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
जानकारी के अनुसार शहर के जाटवाड़ी इलाके में अम्बावगढ़ की तरफ जाने वाली नई पुलिया के पास मंगलवार सुबह निगम का अतिक्रमण निरोधक टीम पहुंची जहाँ पर टीम द्वारा कुंए के आसपास बनी बाउंड्रीवाल ध्वस्त करते हुए निगम की संपत्ति का बोर्ड लगाया।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने बरसों पहले एक कुएं को दबाकर आसपास बाउंड्री बना दी और उस पर फाटक लगाकर कब्जा कर लिया था। यह मामला कई वर्षों से कोर्ट में विचाराधीन था।
कोर्ट ने अतिक्रमियों की अपील को खारिज करते हुए अतिक्रमण हटाने का फैसला सुनाया जिस पर निगम ने कार्रवाई करते हुए कुएं को अतिक्रमण मुक्त करवाकर अपने कब्जे में लिया है। कार्रवाई के दौरान निगम अधिकारियों सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।