{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गणतंत्र दिवस को लेकर निगम कर रहा तैयारी 

प्रतिदिन आयुक्त स्वयं कर रहे निरीक्षण

 

उदयपुर 22 जनवरी 2025। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर नगर निगम द्वारा शहर में सभी प्रमुख स्थानों पर विशेष तैयारी की जा रही है। निगम द्वारा सभी प्रमुख स्थानों से अतिक्रमण हटवाते हुए साफ सफाई विद्युत सज्जा आदि करवाई जा रही है।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में होने वाला राज्य स्तरीय समारोह इस वर्ष उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है इसी के मद्देनजर निगम द्वारा विशेष तैयारी करवाई जा रही है। 

आयुक्त ने कहा कि हालांकि गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में निगम द्वारा प्रतिवर्ष शहर को निखारा जाता है लेकिन राज्य स्तरीय समारोह होने के कारण इस बार विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। शहर में जहां कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाते हुए डिवाइडर सहित मार्गो की साफ-सफाई व्यवस्था स्तरीय बनाई जा रही है। इस कार्य को लेकर निगम द्वारा विशेष टीम बनाई गई है। निर्माण, विद्युत, स्वास्थ्य, राजस्व सहित निगम के सभी विभाग द्वारा परस्पर समन्वय रखते हुए कार्य कर रहे है।

बुधवार को भी हटाया अतिक्रमण

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि बुधवार को नगर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी द्वारा फतहपुरा से सहेलियों की बाड़ी तक मार्ग में स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया, वही पास के पेड़ों की डालियां एवं विद्युत सज्जा का कार्य भी करवाया गया।