×

पटाखा बाजार में खड़ी बसे हटाने पहुंचे अधिकारियो का बस संचालक के साथ विवाद 

निगम अधिकारियों ने बस के चालान काटे और हाथीपोल थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है

 

उदयपुर 27 अक्टूबर 2023 । शहर के गांधी ग्राउंड के पटाखा बाजार के यहाँ खड़ी बसों को हटाने पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों और बस संचालक के जबरदस्त तू तू में में हो गयी।

गांधी ग्राउंड के हर वर्ष निगम की ओर से पटाखा बाजार लगाया जाता है। बस के मालिक लक्ष्मी लाल टांक को यहाँ से गाड़ी हटाने के लिए बोला तो उसने अधिकारियों से बदतमीजी कर दी ओर अधिकारियों को बोल दिया कि पहले नोटिस दो फिर गाड़ी हटाऊंगा।

इस पर अधिकारी भी बिफर पड़े और बोल दिया यह नगर निगम की जमीन है। यहाँ पटाखा बाजार लगता है। निगम अधिकारियों ने यहाँ बस के चालान काटे और हाथीपोल थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।