स्वीकृति के विपरीत निर्माण को लेकर निगम की टीम ने की कार्यवाही
उदयपुर, 9 जनवरी 2025। नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता इन दिनों बहुत ही प्रो एक्टिव मोड़ में कार्य करता हुआ दिखाई दे रहा है, इसके तहत दस्ते द्वारा रोज शहर में किसी न किसी इलाके में अवैध रूप से किये गए निर्माण को हटाने या सीज करने की कार्यवाही जोर शोर से की जा रही है।
इसी कड़ी में निगम की अतिक्रमण निरोधक दस्ता शहर के हिरणमगरी इलाके में पहुंचा जहां दस्ते की टीम ने स्वीकृति से अधिक किये गए निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बनाए गए हिस्से को सीज कर दिया।
सीज किए गए हिस्से में चल रही गतिविधियों को लेकर जारी किया नोटिस
निगम की टीम ने सीजर की कार्यवाही करने के बाद वहां सीज किए गए हिस्से में चल रही गतिविधियों को लेकर एक नोटिस वहां चस्पा किया गया, जिसमे लिखा था की आनन्द कुमार गर्ग एवं अभिषेक गर्ग, 1104, हिरण मगरी से.-4, उदयपुर में किये गये स्वीकृति विपरीत निर्माण को अभिग्रहिती (seize) किया जा कर नगर निगम, उदयपुर के कब्जे में लिया जाता है तथा अभिग्रहिती (seize) की कार्यवाही कर नगर निगम, उदयपुर द्वारा अग्रिम आदेश तक सीज किया जाता है। कोई भी व्यक्ति सीज किये गये भाग में कोई गतितिधि नहीं करे। यदि किसी व्यक्ति द्वारा सीज किये गये भाग कोई गतिविधि की गई तो उसके विरूद्ध एफ.आई. आर. संबंधित थाने में दर्ज करा दी जावेगी एवं नियमानुसार कार्यवाही अमल लाई जावेगी।