नगर निगम प्रत्येक वार्ड में आयोजित करेगा शिविर
निगम आयुक्त ने दिए निर्देश- राज्य सरकार की सभी योजनाओ से लाभान्वित हो शहरवासी
उदयपुर नगर निगम द्वारा शहर में चार स्थाई केंप के साथ साथ प्रतिदिन अलग अलग वार्डों में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहरवासी पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इस हेतु निगम आयुक्त वासुदेव मालावत के निर्देश पर सभी शिविरो में माकूल व्यवस्था उपलब्ध कराई है।
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावात ने बताया कि राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शहर के विभिन्न वार्डों में वार्ड वासियों की सुविधा के लिए महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शहरवासी अवश्य रूप से इन शिविर में पहुंचकर राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर विभिन्न योजनाओं का लाभ लेवे।
शिविरों में नगर निगम के अधिकारियों को शिविर प्रभारी बनाकर उन्हें जिम्मेदारियां सौंपी गई है। प्रत्येक शिविर में निगम अधिकारी एवं कर्मचारी आने वाले शहर वासियों की सुविधा के लिए उपस्थित रहेंगे।
यहां आयोजित होंगे शिविर
आयुक्त मालावत के अनुसार शहर में 9 एवं 10 जून को शिव मंदिर, दो बट्टा, सेक्टर-14, इसी के साथ 10 जून को यूआईटी पार्क नवजीवन स्कूल के पास हिरण मगरी से 13 में, 12 एवं 13 जून को गांधी ग्राउण्ड, चेटक सर्कल, सामुदायिक भवन, शिव कॉलोनी, सेक्टर-6 में, 14 एवं 15 जून को सामुदायिक भवन, शीतलेश्वर महादेव पार्क, प्रभात नगर, महावीर विद्या मन्दिर स्कूल के सामने, विनायक नगर पार्क, सेक्टर-4 में, 16 एवं 17 जून को सामुदायिक भवन, ज्योतिबा फुले, माली कॉलोनी, बरकत कॉलोनी, बडी मस्जिद, हॉल सवीना में शिविर का आयोजन होगा।
सभी वार्डो में आयोजित होंगे शिविर
निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि अब प्रतिदिन अलग-अलग वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में आने वाले आवेदकों हेतु निगम स्तर के सभी कार्य किए जाएंगे। ऐसे शहर वासी जिनके नगर निगम द्वारा किया जाने वाला कोई भी कार्य बकाया है वह सभी गणमान्य नागरिक शिविर में पहुंचे एवं सरकार द्वारा लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविर में अपने कार्यों को संपादित करवाएं।
नगर निगम द्वारा शहर की जनता की सुविधा के लिए अलग-अलग वार्डो में शिविर का आयोजन करवाए जा रहे हैं। शहर की जनता आयोजित शिविर का लाभ लेवे। निगम द्वारा आयोजित शिविर में सभी शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे जिससे सभी कार्य संपादित हो सकेंगे। शहरवासी शिविर में सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ में लावे जिससे संपादित होने वाले कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो। सभी कार्य के लिए निगम द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की सूची जारी कर रखी है यदि किसी के पास में इसकी सूचना नहीं है तो शिविर में उपस्थित होकर इसकी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करावे जिससे होने वाले कार्य को जल्द से जल्द संपादित किया जा सके।
निगम आयुक्त ने बांटे 173 पट्टे
गुरुवार को शहर में आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप में निगम आयुक्त वासुदेव मालावत द्वारा 173 पट्टे शहरवासियों को बांटे गए। महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग शिविरों में शहरवासियों के प्रतिदिन युद्ध स्तर पर कार्य हो रहे हैं। कोई भी शहर वासी निगम से संबंधित अपने बकाया कार्य इन शिविर में जाकर करवा सकता है। राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से इन कैंप का आयोजन किया जा रहा है जहां पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ भी शहरवासी उठा रहे हैं।
इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
राज्य सरकार के निर्देश पर शहर में महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंप मे राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं जैसे इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थीयो का पंजीकरण किया जाकर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। सभी शहरवासी जल्द से जल्द शिविर में पहुंच कर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवावे। यह केंप आपके वार्ड के समीप के अलावा यूआईटी कार्यालय, एमबी अस्पताल, सविना सब्जी मंडी, अटल सभागार सेक्टर 4 में स्थाई रूप से शिविर आयोजित किया जा रहे है।