×

उदयपुर से उमराह के लिए 50 जनों का जत्था रवाना

 

उदयपुर से मंगलवार को उमराह पर जाने के लिए 50 सदस्यीय जत्था रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। हज ट्रेनर व टूर आपरेटर जहीरुद्दीन सक्का ने बताया कि दल को मंगलवार खेरादीवाडा, मल्ला तलाई सजन नगर से जुलूस के रूप में रेलवे स्टेशन तक जलुस के ग्रुप ले जाया गया। जहाँ पर उमराह पर जाने वाले लोगो के परिजनों व रिश्तेदारों ने उन्हें फूल-माला पहना कर रवानगी करवाई। 

यह दल आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुँचा जहाँ पर एहराम पहनने से साथ ही दल उमराह के लिए मक्का रवाना हुआ। इस मौके पर सभी के परिजन मौजूद थे।  इस मौके पर टुर आपरेटर आजाद मोहम्मद मंसूरी, जहीरूदीन सक्का, मोहसीन खान, अब्दुल मन्नान, फरदीन, शाहनवाजुदीन आदि मौजूद थे।