×

गुजरात के आणंद में Bullet Train प्रोजेक्ट का निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढहा 

राहत और बचाव कार्य जारी

 

5 नवंबर 2024। गुजरात के आणंद में महत्वाकांक्षी Bullet Train Project के लिए बन रहे एक पुल का एक बड़ा हिस्सा आज मंगलवार को ढह गया। आशंका है कि इस हादसे में कई लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। सूचना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। मौके पर आणंद पुलिस, दमकल विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा वासद के पास हुआ। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन पुल के गर्डर अचानक गिर गए। इससे पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। हादसे की सूचना मिलते ही आनंद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें ने मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है । अब तक दो मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, लेकिन दो अन्य अभी तक मलबे में फंसे हुए हैं।

आपको बता दे यह पुल मुंबई और अहमदाबाद को जोड़ने वाले महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा था। अधिकारियों ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में स्ट्रक्चरल खामियों की आशंका जताई जा रही है। लेकिन हादसे के असली कारणों का पता पूरी जांच के बाद ही चल पाएगा।

उल्लेखनीय है कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए गुजरात में कुल 20 नदी पुल में से 12 बनकर तैयार हो गया है। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट कुल 508 किलोमीटर लंबा है। बुलेट ट्रेन परियोजना में गुजरात का 352 किलोमीटर और महाराष्ट्र का 156 किलोमीटर हिस्सा शामिल है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भड़ूच, वडोदरा, आणंद/नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती जैसे कुल 12 स्टेशन की योजना है।

Source: Media Reports