कोर्ट परिसर लॉकअप में विचाराधीन कैदी की तबियत बिगड़ी
पेशी पर लाया गया था कैदी को
उदयपुर 19 नवंबर 2024। ज़िले की सेंट्र्ल जेल में विचाराधीन कैदी की कोर्ट परिसर में बने लॉकअप अचानक से तबियत बिगड़ गई जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार चार सौ बीसी (420) के मामले में विचार अधिनियम कैदी दीपक पिता तुलसीराम माली उम्र 22 साल को मंगलवार को पेशी के लिए उदयपुर जिला एवं सेशंस न्यायालय में लाया गया था, उसे कोर्ट के लॉकअप में रखा गया था तभी अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई जिस पर उसको तुरंत इलाज के लिए एमबी चिकित्सालय ले जाएगा।
हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार दीपक माली चार सौ बीसी के मामले में पिछले कुछ समय से न्यायिक अभीरक्षा में हैं जिसकी मंगलवार को कोर्ट में पेशी थी। अचानक से तबियत बिगड़ने के बाद उसे तुरंत एमबी हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड के आईसीयू शिफ्ट किया गया है। उसकी जांच की जा रही है। फिलहाल उसकी स्थिति के बारे में ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता। जाँच पूरी होने के बाद ही तबीयत बिगड़ने का मुख्य कारण सामने आ पाएगा फिलहाल उसका इलाज जारी है।