महाराणा भूपाल बाल चिकित्सालय में पाया गया अज्ञात बालक
उक्त बालक के संबंध में किसी को कोई भी जानकारी हो तो हाथीपोल थाना पर फोन नंबर 0294 2427073 पर सम्पर्क किया जा सकता है
Nov 25, 2023, 13:20 IST
उदयपुर 25 नवंबर 2023। थाना हाथीपोल पर जिला बाल कल्याण समिति इकाई उदयपुर से श्रीमती भाग्यवंती कुमावत व रणवीर सालवी द्वारा एक अज्ञात बालक को पेश किया।
उक्त बालक कल 24 नवंबर 2023 को महाराणा भूपाल बाल चिकित्सालय उदयपुर में कोई छोड़कर चला गया है जो अब तक लेने हेतु उपस्थित नहीं हुआ है। बाल कल्याण समिति द्वारा उक्त बालक को CWC में पेश किया जाएगा।
हुलिया:- बालक की लंबाई करीब 3 फीट उम्र करीब 4 वर्ष काले रंग का जैकेट ब्लू टी शर्ट तथा लाइट ब्लू पजामा पहने हो पैरों में ब्राउन रंग के जूते बालक मुखबधिर है!
नोट:- परिजनों की तलाश है जानकारी मिलने पर पुलिस थाना हाथीपोल उदयपुर व CWC कार्यालय चित्रकूट नगर उदयपुर को अवगत करवाए। उक्त बालक के संबंध में किसी को कोई भी जानकारी हो तो हाथीपोल थाना पर फोन नंबर 0294 2427073 पर सम्पर्क किया जा सकता है।