केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ISI से जुड़े मामले पर उठाए सवाल
उदयपुर में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महाराणा प्रताप को किया नमन
उदयपुर 29 मई 2025। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने टाउन हॉल में आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक के खिलाफ सामने आए जासूसी मामले को लेकर चिंता जताई।
शेखावत ने कहा, "मैं विदेश से लौटते ही इस मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान जैसे शत्रु देश से साझा कर रहा है, तो यह अत्यंत गंभीर विषय है। इस पूरे मामले की गहन जांच होनी चाहिए और जो भी इस नेटवर्क से जुड़ा हो, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।"
गौरतलब है कि राजस्थान पुलिस ने पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक शकूर खान को हिरासत में लिया है। आरोप है कि शकूर खान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रहा था। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि शकूर खान सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद बिना अनुमति पाकिस्तान की यात्रा करता रहा और सीमावर्ती क्षेत्रों की खुफिया जानकारी पाकिस्तान को भेजता था।
महाराणा प्रताप को किया नमन
महाराणा प्रताप की जयंती कार्यक्रम में शेखावत ने कहा, *"महाराणा प्रताप का जीवन स्वाधीनता और आत्मगौरव का प्रतीक है। इतिहास में कई बार ऐसे महानायकों को दरकिनार कर दिया गया, लेकिन अब समय है कि हम अपने गौरवशाली अतीत को पुनः पहचानें और उससे प्रेरणा लें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी उठाए सवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में इस मामले पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पूर्व मंत्री का निजी सहायक देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। अगर ऐसा व्यक्ति मंत्री के इतना करीब था, तो यह और भी खतरनाक है। पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।"
भाजपा नेताओं की मांग है कि इस मामले में किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाए और राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को कठोरतम दंड दिया जाए।