×

अनलॉक-4 की नई गाइडलाइन जल्द होगी जारी, वीकेंड कर्फ्यू हटाने की संभावना

शाम 7 बजे तक ही बाजार खुलते हैं, इसे बढाकर शाम 9 बजे तक किया जा सकता है

 

गृह विभाग ने 'अनलॉक-4' की नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को मंजूरी के लिए भेज दिया है, मुख्यमंत्री की मंजूरी का इंतजार 

कोरोना महामारी के कम मामलों को देखते हुए 'अनलॉक-4' की नई गाइडलाइन जारी होने की संभावना है। गाइडलाइन में संभावना जताई जा रही है कि सरकार रविवार के वीकेंड कर्फ्यू को हटाकर सातों दिन बाजार खोलने पर विचार कर रही है। वहीं बाजार खुलने का समय भी बढ़ सकता है। गृह विभाग ने 'अनलॉक-4' की नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को मंजूरी के लिए भेज दिया है। अब मुख्यमंत्री की मंजूरी का इंतजार है।

मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अनलॉक के तहत नई छूट मिलेगी। नई गाइडलाइन के अनुसार बाजार खुलने का समय भी बढ़ाने की तैयारी है। अभी शाम 7 बजे तक ही बाजार खुलते हैं। इसे बढाकर शाम 9 बजे तक किया जा सकता है। नाइट कर्फ्यू भी शाम 8 बजे की जगह रात 9 या 10 बजे से लागू हो सकता है। 

फिलहाल अभी शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज और कोचिंग को बंद रखने की ही सिफारिश की गई है। नई गाइडलाइन में धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों की बड़ी गैदरिंगरैलियों की अनुमति नहीं होगी। इन पर रोक बरकरार रहेगी