REET प्रमाण पत्र वितरण में लापरवाही पर फतह स्कूल में हंगामा
उदयपुर 8 जुलाई 2025। सूरजपोल स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी फतह स्कूल में मंगलवार को रीट (REET) पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र वितरण को लेकर भारी अव्यवस्था और लापरवाही सामने आई। समय से पहले वितरण बंद किए जाने से नाराज अभ्यर्थियों ने जोरदार हंगामा कर दिया और स्कूल के प्रिंसिपल चेतन पानेरी के कक्ष के बाहर प्रदर्शन किया।
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि प्रमाण पत्र वितरण का समय निर्धारित होने के बावजूद स्कूल स्टाफ एक घंटे पहले ही गायब हो गया। कई अभ्यर्थी घंटों तक स्कूल परिसर में इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं था। इसी दौरान प्रिंसिपल चेतन पानेरी भी स्कूल से नदारद रहे और फोन कॉल तक रिसीव नहीं किए।
बाद में जब अभ्यर्थियों ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को शिकायत की, तब प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे और स्टाफ की कमी और प्रवेश प्रक्रिया व टीसी के कार्यभार का हवाला देते हुए सफाई देने लगे। हालांकि, जानकारी के अनुसार स्कूल में कुल 65 स्टाफ सदस्य कार्यरत हैं, जिसमें पीटीआई भी शामिल हैं।
दूरदराज से आए अभ्यर्थियों को खाली हाथ लौटना पड़ा
फतह स्कूल में रीट प्रमाण पत्र वितरण सोमवार से शुरू हुआ था। पहले दिन भी अव्यवस्थाएं रही, लेकिन मंगलवार को हालात और बिगड़ गए। कोटड़ा, सेमारी, खेरवाड़ा जैसे दूरदराज के क्षेत्रों से आए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें प्रमाण पत्र प्राप्त कर समय पर बस पकड़नी थी, लेकिन स्कूल की लापरवाही के चलते कई अभ्यर्थी बिना प्रमाण पत्र लिए ही लौटने को मजबूर हो गए।
8 में से सिर्फ 2 काउंटर पर स्टाफ मौजूद
जानकारी के अनुसार स्कूल को 8 हजार अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने हैं, जिसके लिए 8 काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर दो-दो स्टाफ तैनात किए जाने थे, लेकिन मंगलवार को केवल दो ही काउंटरों पर कर्मचारी मौजूद थे। बाकी काउंटरों पर स्टाफ नदारद था, जिससे वितरण की गति धीमी रही और भीड़ बढ़ती चली गई।
अभ्यर्थियों ने इस पूरी लापरवाही के लिए स्कूल प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है और मांग की है कि प्रमाण पत्र वितरण व्यवस्था को सुधारकर सुचारु रूप से संचालित किया जाए ताकि उन्हें बार-बार परेशान न होना पड़े।