{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हजरत गंज शहीदा बाबा के 76वें तीन दिवसीय उर्स का आगाज

उर्स का आगाज दरगाह परिसर में परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ।

 

उदयपुर 9 दिसंबर 2024। शहर के अम्बावगढ़  स्थित दरगाह हजरत गंज शहीदा बाबा के तीन दिवसीय 76वें उर्स का आगाज सोमवार को दरगाह परिसर में परचम कुशाई की रस्म के साथ हुआ।

दरगाह कमेटी के सदर गुलाम मोईनुद्दीन कादरी राजा भाई ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंज शहीदा बाबा का तीन दिवसीय उर्स मनाया जा रहा है, जिसके चलते सोमवार को आस्ताना-ए-आलिया परिसर में परचम कुसाई की रस्म अदा की गई। 

मोहसिन हैदर ने बताया कि उर्स पहले दिन कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया। सायं को अस्र की नमाज के बाद अम्बावगढ से परचम को लेकर आस्ताना ए आलिया पर अकीदतमंद हजरात पहुंचे जिसके बाद परचम कुशाई की रस्म अदा की गई। फातिहा ख्वानी व लोबान की रस्म अदा की गई। फातिहा मौलाना बाबुल हुसैन द्वारा पढी गई।  

रात्रि को होगा महफिले समां का आयोजन 

मंगलवार रात्रि बाद नमाज इशा महफिले समां में कव्वाली का प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा। जिसमें कव्वाल पार्टियां कलाम पेश करेगी। व रात्रि को संदल व गुस्ल की रस्म को अदा किया जाएगा। बुधवार को कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन होगा।