{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हज यात्रियों का टीकाकरण शिविर सम्पन्न 

165 हाजियो का टीकाकरण किया गया

 

उदयपुर 21 अप्रैल 2025 । अलीपुरा मस्जिद हॉल मे सेंट्रल हज कमेटी भारत सरकार द्वारा इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले 165 हाजियो का टीकाकरण और हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए ज़रूरी जानकारी प्रदान की गयी।    

उदयपुर के स्टेट हज ट्रेनर मोहम्मद अयूब डायर ने बताया कि हज यात्रियों का टीकाकरण उदयपुर सीएमएचओ स्टाफ अकरम खान एवं उनकी टीम द्वारा किया गया, एवं हज़ के लिए ज़रूरी जानकारी दी गई, 

इस अवसर पर DMO राजसमंद हेमलता कांकरिया, स्टेट हज कमेटी जयपुर से,नफीसूल हसन, हज ट्रेनर,मोहम्मद मुंसिफ और उदयपुर जिला हज़ कमेटी से मुश्ताक अहमद, मक़बूल खान, नासिर खान, सलीम खान, फ़ारूक़ खान, बाबू खान, मज़ीद खान, अली असगर, सरफ़राज़, गुमानी समेत समस्त सदस्य मौजूद  रहे।