{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हज यात्रा 2025: प्रशिक्षण एवं टीकाकरण 20 अप्रैल को

अलीपुरा मस्जिद, रजा गार्डन, उदयपुर में आयोजित होगा

 

उदयपुर 16 अप्रैल 2025। इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण का कार्यक्रम दिनांक 20 अप्रैल 2025 बरोज रविवार को प्रातः 10 बजे से अलीपुरा मस्जिद, रजा गार्डन, उदयपुर में आयोजित होगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उदयपुर श्रीमती खुशबू शर्मा ने बताया कि उदयपुर एवं राजसमन्द जिले से राजकीय कोटे से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले कुल 174 हाजियों जिनमे उदयपुर ज़िले के 165 एवं राजसमंद ज़िले के 9 हज पर जाने वाले यात्रियों का हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण किया जाएगा।