×

पंचतत्व में विलीन हुए वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत 

पीपीई किट पहने शामिल हुए परिजन 

 

बेटे विंध्यराज ने दी मुखाग्नि

उदयपुर 21 जनवरी 2021। जिले के वल्लभनगर विधानसभा के विधायक और युवा कांग्रेसी नेता गजेंद्र सिंह शक्तावत उर्फ़ गज्जू बन्ना की पार्थिव देह आज पंचतत्व में विलीन हो गई।  गजेंद्र सिंह शक्तावत का डाह संस्कार जिले के भींडर गांव के मोक्षधाम में सम्पन्न हुआ।  जहाँ उनके पुत्र विंध्यराज ने पीपीई किट पहनकर उन्हें मुखाग्नि दी।  

गजेंद्र सिंह शक्तावत के शव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते कोविड-19 की पालना हेतु उनके समस्त परिजन पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए।  वल्लभनगर भींडर क्षेत्र की जनता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में 'गजेंद्र सिंह शक्तावत अमर रहे' के नारे लगाते हुए  शामिल रहे।  वहीँ उनके सम्मान में भींडर के बाजार भी बंद रहे।  

इससे पूर्व उनके निवास पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, जिले के प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा और उदयलाल आंजना समेत कांग्रेस के नेताओ और कार्यकर्ताओ ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।  

उल्लेखनीय है की कल सुबह पांच बजे उनका दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया जहाँ उनका पिछले एक महीने से इलाज चल रहा था।  गजेंद्र सिंह शक्तावत को इलाज के दौरान ही कोरोना संक्रमण हो गया था।  जहाँ एक बार उन्होंने कोरोना को हरा दिया था। हालाँकि निधन के बाद उनके शव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के चलते अंतिम संस्कार कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत किया गया।