पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची उदयपुर
उदयपुर जिला प्रमुख ममता कुंवर की शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची
Jun 7, 2023, 20:12 IST
उदयपुर 7 जून 2023। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को उदयपुर के दौरे पर रहीं। इस दौरान भाजपा के नेता और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार वसुंधरा राजे उदयपुर जिला प्रमुख ममता कुंवर की शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची है।
चुनावी वर्ष में मेवाड़ में दौरे को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं वसुंधरा राजे। मुख्यमंत्री गहलोत के बाद लगातार दौरों के वसुंधरा राजे कार्यक्रम के बहाने पहुंची है उदयपुर।