पुलिसिंग फाॅर केयर ऑफ़ चिल्ड्रन कार्यक्रम अंतर्गत राजकीय किशोर एवं बाल गृह में हुई वत्सल वार्ता

उदयपुर 26 अक्टुबर 2024। उदयपुर रेंज पुलिस तथा युनिसेफ के सहयोग से बाल संरक्षण संबंधित जागरूकता हेतु संचालित कार्यक्रम पुलिसिंग फाॅर केयर ऑफ़ चिल्ड्रन कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण अंजना सुखवाल की अध्यक्षता में सभागार राजकीय किशोर एवं संप्रेषण गृह में वत्सल वार्ता का आयोजन किया गया।
वत्सल वार्ता के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गृह में निवासरत देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों से संवाद करते हुए बाल संरक्षण संबंधित जानकारी उपलब्घ कराई गई। उन्होने बालको से संवाद के दौरान गृह में पुर्नवासित बालकों से वार्ता करते हुए उनकी अध्ययन एवं लक्ष्यों के बारे में जानकारी ली।
बालकों से उनकी गायन, चित्रकला एवं अन्य रूचियों के बारे में जानने के उपरान्त उन्होने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि प्रत्येक बालक में कुछ ना कुछ विशेष प्रतिभा होती है जिसे उचित और समय पर सही मार्गदर्शन से उनके सपनों को साकार करने में सहयोग किया जा सकता है। वत्सल वार्ता के दौरान बालकों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम सहयोग से चित्रकला के लिए पोस्टर किट भी वितरित किया गया।
उन्होने उपस्थित अधिकारियों से गृह में पुर्नवासित देखरेख एवं सरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों में जानकारी लेते हुए बाल श्रम एवं और भिक्षावृति से रेस्क्यु किए गए बालको को शिक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोडने के लिए सुझाव उपलब्ध कराए।
वार्ता के दौरान युनिसेफ की संभाग स्तरीय बाल संरक्षण सलाहकार सिन्धु बिनुजीत द्वारा बालकों को सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श, जिले में कार्यरत बाल संरक्षण संरचनाओं, साइबर अपराध हेल्प लाईन 1930, चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 एवं कौशल शिक्षा के महत्व के बारे मेंजानकारी उपलब्ध कराई गई।
उन्होने बालकों से संवाद करते हुए उनके द्वारा दीपोत्सव की अवकाश में किए जा रहे कार्यो तथा कौशल के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उन्हे वत्सल वार्ता के दौरान उपस्थित किशोर गृह के चेतन, कार्यक्रम के आकाश उपाध्याय आदि सहित लगभग 30 से ज्यादा प्रतिभागी उपस्थित रहें।