×

पेड़ पर लटके मिले पशु चिकित्स्क के शव मामले की जांच को लेकर सौंपा ज्ञापन

मृतक के परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन न्याय की लगाईं गुहार 

 

उदयपुर 17 अप्रैल 2024। ज़िले के खेरोदा थाना क्षेत्र में बीती 9 फरवरी को पशु चिकित्सक का जंगल में पेड़ पर शव लटका मिला। जिसको लेकर हत्या की शंका के आधार पर मृतक के परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया । लेकिन पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है ।

मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए ज्ञापन में मृतक मदन गायरी के पिता किशन गायरी ने खेरोदा थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा उनके बेटे मदन को ब्याज पर पैसे दे रखे थे और आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल और सोने की कान की बालियां भी छीन ली । 

हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ नामज़द रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने दो माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में न्याय की गुहार लेकर मृतक के परिजन उदयपुर पहुंचे और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। तो वहीं दूसरी ओर मामले की जांच करें जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के कॉल डिटेल निकाली गई है साथ ही मामले में जांच की जा रही है।