×

विकसित भारत संकल्प यात्रा 14 से

निगम प्रशासन ने शुरू की तैयारी

 

वृहद स्तर पर वंचित वर्ग को मिलेगा लाभ।

उदयपुर,11.12.23 - विकसित भारत संकल्प यात्रा शहर में 14 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, इस दौरान नगर निगम क्षेत्र के पात्र वांछित अभ्यर्थियों को मुख्य धारा से जोड़ते हुए उन्हें लाभ दिलवाने का कार्य किया जाएगा।

Municipal Corporation Commisioner  वासुदेव मालावत ने बताया कि Viksit Bharat Sankalp यात्रा की तैयारी को लेकर नगर निगम बोर्ड बैठक हाल में निगम के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मैराथन बैठक आयोजित की गई। यात्रा की तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया एवं सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जो भी पात्र वंचित अभ्यर्थी है उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द केंद्र सरकार की महत्व कांक्षी योजनाओं से लाभान्वित करना है। शहर में इस यात्रा को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा शहरवासी योजनाओं का लाभ ले सके। इस कार्य हेतु नगर निगम अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी को मुख्य अधिकारी बनाया गया है। साथ ही सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों को भी विभिन्न कार्यों में प्रभारी नियुक्त किया गया है।

यात्रा 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी जो 23 दिसंबर तक अनवरत जारी रहेगी। 14 दिसंबर को यात्रा का प्रारंभ नगर निगम Town Hall से किया जाएगा इस दौरान शहर के विभिन्न स्थान पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप प्रतिदिन सवेरे एवं दोपहर को अलग-अलग स्थान पर आयोजित किए जाएंगे। आयुक्त वासुदेव मालावत ने बैठक में सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द पुख्ता हो इस हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है।


इन योजनाओं से होंगे लाभान्वित।
 

Municipal Corporation Commisioner  वासुदेव मालावत ने बताया की यात्रा के दौरान लगने वाले शिविर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित Ayushman Bharat, PM Garib Kalyan Ann Scheme , Din Dayal Atyoday Scheme, Rasthra Gramin Ajivika MissionPM Awaas Scheme, PM Ujjawala Scheme, PM Vushwkarma, PM Kisan Sammaan, Kisan Credit Card (KCC), PM Poshan Abhiyan, Har Ghar Jal Jal Jivan Mission, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नमो उर्वरक आदि में पत्र वंचित शहरवासियों को लाभान्वित किया जाएगा इसी के साथ जो लाभान्वित हो चुके है उनसे प्रतिक्रिया और जानकारी प्राप्त की जाएगी।


शहर में यहां आयोजित होंगे शिविर।
नगर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ 14 दिसंबर को सुबह नगर निगम टाउन हॉल प्रांगण और दोपहर उदिया पोल बस स्टैंड, 15 दिसंबर को महाराणा भोपाल हॉस्पिटल मुख्य द्वार, और एमबी कॉलेज, 16 दिसंबर को गुलाब बाग और पिछोला झील गणगौर घाट, 18 दिसंबर को फतेहसागर और सहेलियों की बाड़ी, 19 दिसंबर को सुखाड़िया सर्कल और फतेह स्कूल, 20 दिसंबर को भुवाणा सर्कल, और सेलिब्रेशन मॉल, 21 दिसंबर को सिटी रेलवे स्टेशन और हाथी पोल, 22 दिसंबर को मीरा कन्या महाविद्यालय और बीएन कॉलेज, 23 दिसंबर को अंतिम दिन शिल्पग्राम और सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पर आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में अधिशाषी अभियंता शशिबाला सिंह, लखन लाल बैरवा, रितेश पाटीदार, जिला परियोजना अधिकारी शेल सिंह सोलंकी, राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर, सहायक अभियंता करणेश माथुर, प्रवीण बंसल, स्वास्थ निरीक्षक सुभाष चन्द्र शर्मा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।