×

विकसित भारत संकल्प यात्रा का समापन

वृहद स्तर पर वंचित वर्ग को मिला लाभ, केंद्र सरकार की योजनाओ से पात्र वंचित वर्ग हुए लाभान्वित
 

उदयपुर 20 फरवरी 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मंगलवार को नगर निगम में सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, यात्रा के शहर प्रभारी करण सिंह शक्तावत, निगम के कई पार्षद आदि ने यात्रा के सफल आयोजन हेतु निगम प्रशासन सहित सभी शहरवासियों का धन्यवाद दिया। यह यात्रा 6 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित की गई, इस दौरान नगर निगम क्षेत्र के पात्र वांछित अभ्यर्थियों को मुख्य धारा से जोड़ते हुए उन्हें लाभ दिलवाने का कार्य किया गया।

नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में शिविरो का आयोजन किया गया। शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने के उद्देश्य हेतु सभी सुविधा उपलब्ध करवाई गई। शहर के वह पात्र व्यक्ति जो अभी तक इन योजनाओं से वंचित थे उनके लिए शिविर का आयोजन किया जिसमें वे आकर समस्त लाभ प्राप्त कर सके। यात्रा का आयोजन समाज के सभी वर्ग के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए था। शहर के ज्यादा से ज्यादा नागरिक इन शिविरो में आकर योजनाओं से लाभान्वित हुए। इसको लेकर निगम प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर तैयारी भी की गई। 

इन योजनाओं से हुए लाभान्वित

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया की यात्रा के दौरान लगने वाले शिविर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सेवानिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टेडअप इण्डिया, आयुष्मान भारत - पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इफ्रास्ट्रक्चर, खेलों इण्डिया, आरसीएस : उडान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना आदि में पात्र वंचित शहरवासियों को लाभान्वित किया गया।

रंगारंग कार्यक्रम में विधायक जैन ने दिया प्रधानमंत्री का धन्यवाद

उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुउद्देशीय योजनाओं से लाखो वंचित नागरिकों को लाभ मिला। शहर में अल्प आय वर्ग के लोग जिनके पास स्वयं के मकान नहीं थे उन्हें अपनी छत उपलब्ध करवाई गई। उज्ज्वला योजना के माध्यम से घर घर में गैस सिलिंडर पहुंचा है, पीने के लिए पानी, रोशनी हेतु विद्युत आदि सभी मूलभूत सुविधाओं से शहर वासी लाभान्वित हुए है।

हजारों शहरवासी हुए लाभान्वित

नगर निगम क्षेत्र में 6 फरवरी से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में शिविरो का आयोजन किया गया। जहाँ  पर हजारों की संख्या में शहरवासियों ने पहुंच कर विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया।