×

राजकीय प्राथमिक विद्यालय लथुनी में ग्रामीण की तालाबंदी

पहले स्टाफ की समस्या से जूझ रहा था 

 

उदयपुर 26 अगस्त 2022 । जिले के फलासिया क्षेत्र के लथूनी में क्लास रूम में प्लास्टर गिरने और पानी आने जैसी समस्याओं को लेकर पूर्व में प्रशासन को दी थी चेतावनी उसके बावजूद अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लेने पर ग्रामीण द्वारा काफी रोष था और उन्होंने आखिरकार शुक्रवार को तालाबंदी कर ही दी।  

पूर्व में स्कूल स्टाफ की समस्या से जूझ रहा था पर अभी नई भर्ती में स्टाफ की कमी पूरी हुई और स्कूल में नामांकन डेढ़ सौ से ज्यादा है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय लथुनी को प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने को लेकर मांग चल रही है।

विभाग द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारी द्वारा सुध नहीं लेने पर आखिरकार ग्रामीण आंदोलन पर उतर आए।