कोल्यारी कस्बे में लगातार चोरी से ग्रामीणों का प्रदर्शन
मात्र एक हेड कांस्टेबल के भरोसे चल रही पुलिस चौकी
उदयपुर 30 अगस्त 2024 । ज़िले के फलासिया थाना क्षेत्र के कोल्यारी कस्बे में लगातार बढ़ती चोरी और अस्थाई चौकी मात्र एक हेड कॉन्स्टेबल के भरोसे चल रही है। इसके विरोध में शुक्रवार सुबह से कस्बे के बाजार बंद है। ग्रामीणों के समर्थन में व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली और प्रदर्शन जारी है। ग्रामीणों ने पुलिस से पिछले दिनों हुई चोरियों का खुलासा एक सप्ताह में करने की मांग की है।
अस्थाई चौकी पर तीन से चार कॉन्स्टेबल और लगाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि चोर लगातार कस्बे के मंदिरों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम दिख रही है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है।ग्रामीणों के समर्थन में व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली और विरोध-प्रदर्शन जारी है।
नाबालिग की हत्या के बाद 3 साल पहले शुरू की थी अस्थाई चौकी
4 नवंबर 2021 को फलासिया थाना क्षेत्र में 16 साल के नाबालिग हिमांशु शर्मा की बाईपास पर बदमाशों से चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया था। दो-तीन दिन तक विरोध-प्रदर्शन हुआ। ग्रामीणों की मांग पर पुलिस महकमे ने कोल्यारी में अस्थाई चौकी स्थापित की थी। जहां एक हेड कॉन्स्टेबल सहित 4 कॉन्स्टेबल तैनात किए थे।
4 कॉन्स्टेबल को एक-एक कर इधर-उधर ट्रांसफर दिया। अब वर्तमान में चौकी मात्र एक हेड कॉन्स्टेबल के भरोसे है। हेड कॉन्स्टेबल भी कभी फलासिया थाने के काम में तो कभी फील्ड के काम में व्यस्त रहते हैं।
इन बड़ी चोरियों का नहीं हुआ खुलासा
-5 अक्टूबर 2023 को कोल्यारी कस्बे में 4 मंदिरों के ताले टूटे थे। चोरों ने मंदिरों से कांस्य धातू की मूर्ति, नकदी सहित अन्य सामान चुराए थे। आरोपी अभी तक नहीं पकड़े गए।
-27 जुलाई 2024 को चोरों ने भेरूजी मंदिर के ताले तोड़े। यहां से चांदी का नाग और नकदी चुरा ली थी।
-17 अगस्त 2024 को कोल्यारी मुख्य बाजार में लक्ष्मीलाल सोनी की दुकान का शटर तोड़ चोरों ने लाखों रुपए के चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। इसका भी खुलासा नहीं हुआ।
-18 अगस्त 2024 को कोल्यारी के जेतावाड़ा गांव में चारभुजा मंदिर से पूजन सामग्री और नकदी चुरा ली थी। इसके अलावा भी शहर में छोटी-बड़ी कई चोरी की वारदात हो चुकी है।