ग्रामीणों ने सायरा थाने पर प्रदर्शन कर बदमाश की गिरफ़्तारी की मांग की
ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में थाने पर प्रदर्शन किया
उदयपुर 18 मार्च 2024 । ज़िले के गोगुन्दा क्षेत्र में रविवार को सायरा थाना क्षेत्र के बरवाडा ग्राम के लोगों ने गांव में लगातार चोरी एवं लूटपाट करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में थाने पर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बंशी लाल नामक बदमाश से पूरा गांव परेशान है। बदमाश आये दिन लोगों के घरों में आग लगा देता है और लोगों के घरों में लूटपाट करता है। पिछले सप्ताह राजू गमेती के घर एवं बाडे में आग लगा दी जिससे बाडे में रखी घास जल कर राख हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामवासियों की ओर से पिछले सप्ताह थाने में बंशी लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है लेकिन थानाधिकारी की मिलीभगत से उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। विरोध प्रदर्शन को पूर्व मंत्री मांगी लाल गरासिया ने संबोधित करते हुए,आरोपी को गिरफ्तार करने को कहा। थानाधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा 4 दिन में बदमाश को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने पर धरना समाप्त किया गया।
इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष राम सिंह चदाणा, देेहात जिला उपाध्यक्ष नारायण पालीवाल, मंडल अध्यक्ष जब्बर सिंह, तेज सिंह चारण, प्रताप सिंह राव, सेवादल ब्लाॅक अध्यक्ष योगेश पालीवाल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चेन सिंह परमार, विक्रम सिंह बारहठ, पूर्व युवा अध्यक्ष जयराज सिंह राणावत, पूर्व सरपंच हीरा लाल गरासिया, नाथु सिंह बारहठ, अध्यक्ष कालू सिंह, मुकेश पालीवाल, महेश नागदा, राम सिंह राजपूत, सुरेश लौहार व प्रभुलाल गुर्जर सहित सैकेडो लोग मौजूद थे।