×

मावली और बड़ी सादड़ी रेलवे लाइन के बीच पटरियों पर बैठे ग्रामीण

पुलिया बनाने की मांग को लेकर 

 
ग्रामीण रेलवे द्वारा गांव में जाने के लिए पुलिया का निर्माण नहीं करवाने से नाराज़ है

जहां एक तरफ गुर्जर अपनी मांगो लेकर रेल की पटरियों पर बैठे है वही अब उदयपुर जिले कनोड़ गांव खेताखेड़ा के कुछ ग्रामीण रेलवे लाइन पर बैठ गए। लेकिन दोनों का मुद्दा अलग अलग है। गुर्जरों को जहां आरक्षण चाहिए वही दूसरी ओर ग्रामीण  रेलवे द्वारा गांव में जाने के लिए पुलिया का निर्माण नहीं करवाने से नाराज़ है ।

लोग पुलिया की मांग को लेकर आक्रोशित है। इसी दौरान पुलिस को तुरंत सुचना मिलने पर ग्रामीणों को समझाया गया लेकिन गांव वाले पुलिया बनाने की मांग को लेकर अड़े रहे। 

सुचना मिलने पर वहां तहसीलदार रामनिवास मीणा भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण मावली और बड़ी सादड़ी रेलवे लाइन के बीच पटरियों पर जा बैठे । वहीं पूर्व विधायक वल्लभ नगर रणधीर सिंह भिंडर के पहुंचने के बाद लोगों को समझाया गया ।

उन्होनें ग्रामीणों से कहा कि वह उनके साथ हमेशा से मौजूद रहेगें चाहे कैसी भी स्थिति आ जाए।ग्रामीणों को समझाने के बाद रेलवे एक्सईन सुनील दत ने कहा कि जल्द ही ग्रामीणो की समस्या का समाधान किया जाएगा।