UDA के विस्तार के विरोध में ग्रामीणों का धरना
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
उदयपुर 5 जून 2025। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) के विस्तार के तहत गिर्वा क्षेत्र की 8 पंचायतों को शामिल किए जाने के फैसले का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। इस निर्णय के खिलाफ ग्रामीण बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि यदि इन पंचायतों को UDA में शामिल किया गया तो उनका विकास प्रभावित होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में UDA में जो पंचायतें जोड़ी गई थीं, वहां भी आज तक कोई ठोस विकास नहीं हो पाया है।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक कटारा ने ग्रामीणों की चिंताओं का समर्थन करते हुए कहा कि संविधान की धारा 244 के तहत अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र (TSP) में आने वाले लोगों के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना जनप्रतिनिधियों से राय लिए ऐसे फैसले लेना उचित नहीं है।
कटारा ने यह भी कहा कि इन क्षेत्रों में पहले से ही अघोषित बिजली कटौती एक गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे किसानों को खेती में परेशानी और बच्चों की छुट्टियों के दौरान घर पर रहने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर जनभावनाओं के अनुरूप निर्णय लिया जाए।