वक्फ प्रॉपर्टीज रजिस्ट्रेशन कैंप का सफल आयोजन
अंजुमन की बैतूल माल कमेटी का पोस्टर विमोचन भी किया गया
उदयपुर 3 नवंबर 2025। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक़्फ़, जयपुर एवं चेयरमैन, जिला एवं ग्रामीण उदयपुर (राजस्थान) की रहनुमाई में रविवार, 2 नवम्बर 2025 को वक़्फ़ प्रॉपर्टीज़ रजिस्ट्रेशन कैम्प का सफल आयोजन अंजुमन तालीमुल इस्लाम सेंट्रल ऑफिस, उदयपुर में किया गया।
अंजुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर की जानिब से जानकारी दी गई कि कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होकर देर तक जारी रहा, जिसमें राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक़्फ़, जयपुर की टीम ने दस्तावेज़ों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की।
सेक्रेटरी अंजुमन, जनाब मुस्तफा शेख ने बताया कि यह मुहिम वक़्फ़ की मसाजिद, मदरसों और मुतवल्लियों की दस्तावेज़ी मजबूती के लिए एक अहम और ऐतिहासिक क़दम है। उन्होंने सभी मुतवल्ली, इमाम और संबंधित ज़िम्मेदार हज़रात का तहे-दिल से शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने बढ़-चढ़कर इस कैम्प में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान अंजुमन की बैतूल माल कमेटी का पोस्टर विमोचन भी किया गया। बैतुलमाल कमेटी के मार्फत उदयपुर शहर की ज़कात को केन्द्रीयकरण कर कमेटी ज़रूरतमंद बच्चों की पढ़ाई, लड़कियों की शादी, गरीबों के इलाज और भी ज़रूरी कामों में सामुहिक तौर पर मदद का कार्य करेगी।
इस मौके पर वक़्फ़ बोर्ड उदयपुर के अध्य्क्ष सलीम शेख, अल्पसंख्यक विधि सलाहकार अफसर साहब, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष एडवोकेट कमर, नायब सदर फ़ारूक़ कुरेशी, जॉइंट सेक्रेट्री इज़हार हुसैन, काबीना मेंबर तनवीर चिश्ती, इरशाद अली, मोहम्मद शहज़ाद एडवोकेट, अनीस अब्बासी, आदिल शेख, मोहम्मद तौकीर, मोहम्मद फखरुद्दीन तथा शहर के तमाम मोहल्लों के मोतबीर, सदर और सेक्रेट्री मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन दुआ के साथ हुआ और सभी ने वक़्फ़ की तरक़्क़ी एवं दस्तावेज़ी व्यवस्था को और मज़बूत बनाने का इरादा जताया।