MB हॉस्पिटल -वार्ड बॉय सफाई कर्मचारी संघ का 3 घंटे कार्य बहिष्कार
ठेका प्रथा बंद करने और काफी समय से ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग
Sep 20, 2023, 17:48 IST
उदयपर 20 सितंबर 2023 । शहर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में ठेका प्रथा बंद करने और काफी समय से ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर बुधवार को वार्ड बॉय सफाई कर्मचारी संघ ने 3 घंटे कार्य का बहिष्कार कर जोरदार प्रदर्शन किया।
ठेका कर्मचारियों ने बताया कि उनकी इस लंबित मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी मुलाकात हुई थी। इस पर सीएम गहलोत ने ठेका प्रथा बंद करने की बात कही थी लेकिन अभी तक इस समय विभाग में कहीं कर्मचारी ठेके पर काम कर रहे हैं। उनको नियमित किया जाए और वेतन की बढ़ोतरी की जाए।
उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं की गई तो पूर्ण रूप से कार्य का बहिष्कार का उग्र आंदोलन किया जाएगा।