मतदाता सूची में नाम जुड़ाने ओर हटाने हेतु वार्ड सभा का आयोजन
कल 10 नवंबर और आगामी 24 नवंबर भी होगा आयोजित
उदयपुर 9 नवंबर 2024। जिला निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़ाने ओर हटाने ओर मतदाता सूची का पठन हेतू आज राजकीय गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्ड सभा का आयोजन किया गया।
वार्ड सभा में सुपरवाइजर श्वेता शर्मा, हरीश सालवी, सुनील, अनिल जाखड, हरीश चित्तौड़ा, हेमन्त सालवी, शिवराज सिंह, सोनल तिवारी सहित कई बीएलओ मौजूद थे। इस अवसर पर वार्ड 56 की पार्षद शहनाज़ अय्यूब, पूर्व पार्षद मोहम्मद अयूब, हैदर अली मौजूद रहे। थे
उदयपुर नगर निगम की वार्ड 56 की पार्षद शहनाज़ अयूब ने बताया की मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है। 25 नवम्बर से मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन सहित त्रुटि हटाने का कार्य आज 9, कल 10 नवंबर को भी जारी रहगी। आगामी 24 नवंबर को मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन सहित त्रुटि हटाने का कार्य जारी रहेगा।