×

मानसून का नया दौर, अगले दो दिनों में उदयपुर समेत कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी 

उदयपुर संभाग के पिछले तीन चार दिनों से मानसून निष्क्रिय था 
 

उदयपुर 22 अगस्त 2022 । पिछले तीन चार दिनों से शांत पड़े मानसून के बाद अब मौसम विभाग ने मानसून के नए दौर के शुरू होने की जानकारी दी है। उदयपुर जिले के कई स्थानों पर आज सुबह हल्की और मध्यम बारिश हुई।  मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों में जिले में पुनः अच्छी वर्षा होने के आसार है। 

जयपुर स्थित मौसम केंद्र ने ट्वीट पर उदयपुर समेत जयपुर, बूंदी, सीकर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, पाली, सवाई माधोपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिलों एवं आसपास के क्षेत्रो कुछ स्थानों पर हल्की एवं मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने का तात्कालिक पूर्वानुमान जारी किया है। 

मौसम विभाग ने इस अवधि के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा जिलों में मेघ गर्जन तथा आकाशीय बिजली के साथ एक या दो स्थानों पर तेज़ वर्षा की भी सम्भावना जताई है।