×

खान एवं भूविज्ञान निदेशालय में चौकीदार का शव मिला

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी

 

उदयपुर 23 नवंबर 2023। खान एवं भूविज्ञान निदेशालय में गुरुवार सुबह एक चौकीदार का शव मिला। निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक अनिल खमेसरा के दफ्तर के बाहर चौकीदार का शव पड़ा हुआ था। 

सूचना पर भूपालपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कारणों का पता लगाने में जुट गई। पुलिस के अनुसार 65 वर्षीय शिवसिंह चौहान निवासी बंबोरा खान निदेशालय में चौकीदारी करता था।

5 साल पहले खान निदेशालय से सेवानिवृत्त हो चुका था। जिसे वापस चौकीदारी पर लगाया गया था। बीती रात वह नाइट ड्यूटी पर था। अलसुबह परिसर में अचेत पड़े होने से बाकी चौकीदार स्टाफ की मदद से उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के अनुसार शिवसिंह की तबीयत ठीक नहीं रहती थी। उन्हें सिर दर्द और घबराहट होने की शिकायत थी। इधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो पाएगी।