सोम कागदर बांध से अलग-अलग चरणों में होगा जल वितरण
जल वितरण संबंधी बैठक आयोजित
उदयपुर, 27 अक्टूबर। सोम कागदर बांध द्वारा रबी फसल के लिए किसानों को पानी देने के लिए जल वितरण संबंधी बैठक ऋषभदेव नगरपालिका टाउन हॉल में संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
संभागीय आयुक्त ने इस संबंध में तकनीकी पहलुओं का ध्यान रखते हुए समय पर उचित कार्यवाही करने तथा नहर संचालन से पूर्व नहर की पूर्ण रूप से सफाई व मरम्मत करवाने के आवशयक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर सलूंबर प्रताप सिंह, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार टेपण, अधिशाषी अभियंता हेमंत पंड्या,अधिशाषी अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी बने सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी ऋषभदेव एवं कमांड क्षेत्र के काश्तकार उपस्थित थे।
आरंभ में अधीक्षण अभियंता द्वारा समस्त काश्तकारो को सोम कागदर बांध के तकनीकी आंकड़े एवं वर्तमान में बांध की पूर्ण भराव क्षमता तक भरे होने की जानकारी दी गई। इसके पश्चात समस्त उपस्थित अधिकारी एवं काश्तकारों की सहमति से 10 नवंबर 2023 से कुल 93 दिवस के लिए नहर का संचालन किया जाना तय किया गया।
जिसमें ओरवण, प्रथम पाण, द्वितीय पाण एवं तृतीय पाण के लिए नहर में क्रमशः
|
|
|
|