×

प्रताप गौरव केन्द्र-रखरखाव के कारण 15 दिन बंद रहेगा वाटर लेजर शो

रखरखाव पूर्ण होते ही वाटर लेजर शो पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा
 

उदयपुर 19 जून 2024। उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में आगामी 15 दिन तक शाम को होने वाला वाटर लेजर शो बंद रहेगा।

प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि आवश्यक रखरखाव के कारण शाम को होने वाले वाटर लेजर शो ‘मेवाड़ की शौर्य गाथा’ स्थगित रखा जाएगा। रखरखाव पूर्ण होते ही वाटर लेजर शो पर्यटकों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हाल ही महाराणा प्रताप जयंती के अगले दिन 10 जून से हल्दी घाटी युद्ध दिवस 18 जून तक प्रताप गौरव केन्द्र तथा वाटर लेजर शो के शुल्क में छूट दी गई थी। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने इस छूट का लाभ उठाया। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति ने पहली बार इतनी लम्बी अवधि के लिए शुल्क में छूट का निर्णय किया था।